कानपुर में उन्नत की गई 103 यूपी बटालियन एनसीसी कानपुर द्वारा आयोजित कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप के अंतर्गत शुक्रवार को एक शानदार सांस्कृतिक संध्या का आयोजित किया गया

कानपुर- साहिल अनशारी

लोकेशन कानपुर 1 अगस्त 2025 को कानपुर में उन्नत की गई 103 यूपी बटालियन एनसीसी कानपुर द्वारा आयोजित कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप के अंतर्गत शुक्रवार को एक शानदार सांस्कृतिक संध्या का आयोजित किया गया

कैटसी-195 के तहत कानपुर में हुआ रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम

कानपुर, 01 अगस्त 2025:
हाल ही में उन्नत की गई 103 यूपी बटालियन एनसीसी, कानपुर द्वारा आयोजित कंबाइंड एनुअल ट्रेनिंग कैंप (CATC-195) के अंतर्गत शुक्रवार को एक शानदार सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। 25 जुलाई से 03 अगस्त 2025 तक आयोजित इस 10 दिवसीय शिविर में 500 एनसीसी कैडेट्स भाग ले रहे हैं, जिनमें से अधिकांश पहली बार इस प्रकार के शिविर का अनुभव ले रहे हैं।
यह कार्यक्रम सेंट्रल वेलफेयर फैसिलिटी ऑडिटोरियम में आयोजित किया गया, जहाँ कैडेट्स ने 25 से अधिक प्रस्तुति देकर अपनी प्रतिभा, देशभक्ति और टीम भावना का अद्भुत प्रदर्शन किया। देशभक्ति गीत, नृत्य, नाटक और कविताओं ने सभी दर्शकों को भावविभोर कर दिया। साथी कैडेट्स ने प्रस्तुतियों को उत्साहपूर्वक तालियों से सराहा।
कैंप कमांडेंट कर्नल ललिताभ राम कृष्णा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले कैडेट्स को पदक और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। अपने प्रेरणादायक संबोधन में उन्होंने कहा कि एनसीसी के बहुआयामी प्रशिक्षण में भाग लेना कैडेट्स को केवल मंच पर आत्मविश्वास नहीं देता, बल्कि उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक और भविष्य का नेतृत्वकर्ता भी बनाता है।
उन्होंने कहा, “आज के कैडेट्स ही कल के राष्ट्र निर्माता हैं। अनुशासन, देशभक्ति और समर्पण की भावना से ओत-प्रोत युवा भारत के भविष्य को उज्जवल बनाएंगे।”
शिविर में कैडेट्स को फिजिकल ट्रेनिंग, ड्रिल, स्मॉल आर्म्स फायरिंग, मैप रीडिंग, सैन्य विषयों का प्रशिक्षण, स्वास्थ्य और स्वच्छता पर अतिथि व्याख्यान, सीपीआर (हृदय पुनर्जीवन तकनीक) और एयरो मॉडलिंग जैसी गतिविधियों में प्रशिक्षण दिया जा रहा है।
इसके अतिरिक्त, कैडेट्स ने ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण भी किया जिसमें बिठूर, इस्कॉन मंदिर, और अटल घाट शामिल रहे। इन स्थलों पर जाकर कैडेट्स ने भारतीय इतिहास, संस्कृति और विरासत को नज़दीक से समझा।
कैडेट्स को एक शैक्षणिक भ्रमण के अंतर्गत भारतीय वायुसेना स्टेशन भी ले जाया गया, जहाँ उन्होंने एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC), मौसम विभाग (Met Department), तथा AN-32 विमान मरम्मत बे (Repair Bay) का अवलोकन किया। इससे उन्हें रक्षा क्षेत्र की कार्यप्रणाली, तकनीकी दक्षता और पेशेवर तैयारी की गहरी जानकारी प्राप्त हुई।
कार्यक्रम में बटालियन स्टाफ, शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्य, और शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। सभी ने कैडेट्स की ऊर्जा, समर्पण और राष्ट्रीय सेवा भावना की भूरी-भूरी प्रशंसा की। यह सांस्कृतिक आयोजन एनसीसी की एकता, अनुशासन और राष्ट्रभक्ति के मूल्यों की जीवंत झलक प्रस्तुत करता है इसमें डॉक्टर परवेज़ अख्तर पूर्व ऑफिसर /3 यूपी एड्स क्वार्टर और लेफ्टिनेंट कर्नल ललित तब रामकृष्ण जी भी उपस्थित रहे !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *