तेज बहाव में कटा श्रद्धालुओं का रास्ता सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तक पहुंचना हुआ मुश्किल

संवाददाता- अजय पांडे प्रयागराज

प्रयागराज जनपद के बारा तहसील क्षेत्र के थाना लालापुर के अंतर्गत हनुमान नगर में स्थित सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर जाने वाला मुख्य मार्ग पानी के तेज बहाव और निकासी की समुचित व्यवस्था न होने के चलते पूरी तरह कट गया है। इससे श्रद्धालुओं को मंदिर तक पहुंचने में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। मां शिवकुमारी इंटर कॉलेज से लगभग दो सौ मीटर आगे बायीं ओर जाने वाला यह मार्ग सिद्धेश्वर हनुमान मंदिर तक जाता था,जो अब पूर्णतः क्षतिग्रस्त हो चुका है। बारिश के पानी के अत्यधिक दबाव और उचित जलनिकासी के अभाव में सड़क का बड़ा हिस्सा बह गया है, जिससे यह मार्ग जानलेवा हो गया है। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह रास्ता पहले पूरी तरह बना हुआ था,लेकिन लगातार नजरअंदाज किए जाने और समय पर मरम्मत न होने की वजह से यह स्थिति उत्पन्न हुई है। श्रद्धालुओं को अब मंदिर जाने के लिए वैकल्पिक और जोखिमभरे रास्तों का सहारा लेना पड़ रहा है। क्षेत्रीय जनता ने प्रशासन से मांग की है कि इस गंभीर स्थिति का तुरंत संज्ञान लिया जाए और सड़क को जल्द से जल्द दुरुस्त कर श्रद्धालुओं की आवाजाही सुनिश्चित की जाए। स्थानीय लोगों को डर है कि यदि समय रहते कार्यवाही नहीं की गई तो कोई बड़ी दुर्घटना घट सकती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *