संवाददाता- अजय पांडे प्रयागराज
प्रयागराज जनपद के बारा तहसील क्षेत्र के अंतर्गत लालापुर से प्रयागराज जाने वाली मेन रोड से जुड़ी रोड माझियारी गांव को ले जाती है यमुना नदी का जलस्तर बढ़ने से रोड पानी में गायब हो चुका है लोगों का आवागमन बाधित हो गया और ग्रामीणों ने नाव का सहारा लेना शुरू किया आने जाने के लिए चार नाव चालू हो गई है जिसमें आकाश निषाद के द्वारा बताया गया कि यह जलस्तर जब तक रहेगा तब तक यहां लोगों को नाव से निशुल्क इस पार से उसे पार कराया जाएगा माझियारी गांव संकट के घेरे में नजर आ रहा राजस्व विभाग की टीम वहां पर मौजूद 112 पुलिस मौजूद और उपजिलाधिकारी बारा ने आकर मौके पर निरीक्षण किया और हर तरह की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी
2025-08-03











