गद्दोपुर बचाओ संघर्ष समिति का आंदोलन लगातार जारी सपा पूर्व मंत्री पवन पांडे ने पीड़ित लोगों से मुलाकात कर सुना उनका दर्द भारी संख्या में लोगों ने किया जबरदस्त प्रदर्शन.


अहमद जीलानी खान संवाददाता

अयोध्या।
रेलवे बाईपास निकालने के विरोध में इलाके के लोग लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। गद्दोपुर ( लाला लाजपत राय वार्ड ) के लोगों का घर और जमीन इस रेलवे लाइन के बीच आने के चलते लोगों में भारी आक्रोश और दुख है…आज इस आंदोलन में सपा के पूर्व मंत्री पवन पांडे शामिल हुए इस दौरान सैकड़ो की संख्या में लोग मौजूद थे महिला और पुरुष अपना दुख व्यक्त करने लगे और उन्होंने मांग की कि वह उनकी आवाज रेल मंत्रालय तक पहुंचाएं जिससे उनके घर और उनकी जमीन बचाई जा सके ग्रामीणों की मांग थी कि रेलवे लाइन बाईपास को और कहीं स्थानांतरित किया जाए जिससे लोगों की कम क्षति हो सके। रेलवे लाइन के निर्माण से लोग पूरी तरह से बर्बाद हो रहे हैं पूरे जीवन की जमा पूंजी खर्च कर घर बनवाकर रह रहे भारी संख्या में सैनिकों के परिवार भी प्रभावित हो रहे हैं। सैकड़ो सालों से यहां पर रह रहे लोगों को अब समझ में नहीं आ रहा है कि वह कहां जाए।
पूर्व मंत्री ने इस दौरान कहा कि वह लोगों की आवाज बनेंगे और इसे दिल्ली तक ले जाएंगे सांसद अवधेश प्रसाद रेल मंत्रालय समिति में सदस्य हैं उनसे बात की गई है और वह यह मामला संसद में भी उठाएंगे और किसी भी कीमत पर इस सर्वनाश से लोगों को बचाया जाएगा। भारी समर्थकों के साथ पहुंचे पवन पांडे ने लोगों को आश्वासन दिया कि वह उनकी लड़ाई में कदम से कदम मिलाकर चलेंगे और लोगों को न्याय दिलाएंगे सरकार के फैसले से अयोध्या में भारी क्षति हो रही है जिसका खामियाजा भाजपा को भुगतना पड़ेगा। पूरी तरह से लोगों को बर्बाद करने की मंशा से सरकार काम कर रही है जब रेल बाईपास गुजर रहा था तो उसका सही से मार्ग चयन किया जाना चाहिए था जिससे लोगों को कम नुकसान होता और उसका उन्हें उचित मुआवजा भी मिलता लेकिन सब मनमाने तरीके से किया जा रहा है आम जनता को कितना नुकसान झेलना पड़ रहा है यह इस सरकार में कोई सुनने वाला नहीं है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *