अहमद जीलानी खान संवाददाता
रूदौली (अयोध्या)। बार एसोसिएशन रुदौली का शपथ ग्रहण समारोह तहसील प्रांगण मे सम्पन्न हुआ।मुख्य अतिथि सांसद अवधेश प्रसाद ने अधिवक्ताओं को नए कार्यकाल के लिए शुभकामनाएं दीं और विधि व्यवस्था की मजबूती में बार की अहम भूमिका पर प्रकाश डाला।अधिवक्ताओं की माग पर अधिवक्ता चैंबर का निर्माण और लाइब्रेरी की स्थापना कराने का वायदा किया।विधायक रुदौली राम चंद्र यादव ने अधिवक्ताओं की सामाजिक भूमिका और जनसेवा में उनकी सक्रियता की सराहना की।अधिवक्ताओं के तहसील रुदौली के प्रवेश द्वार और मार्ग निर्माण कराने,बार सभागार के लिए नए जनरेटर की मांग को पूरा कराने के वायदा किया।पूर्व विधायक अब्बास अली जैदी रुश्दी मियां ने कहा कि आपलोगों ने हमसे कोई मांग नहीं रखी जिसका अफ़सोस भी है लेकिन हम जिस हैसियत में हैं बार की मदद के लिए हमेशा खड़ा रहूंगा।विशिष्ट अतिथि और प्रदेश के मुख्य स्थाई अधिवक्ता हाईकोर्ट एवं पूर्व अध्यक्ष व सदस्य बार काउंसिल ऑफ उत्तर प्रदेश प्रशांत सिंह अटल ने कहा कि बार और बेंच का आपसी सहयोग न्याय व्यवस्था की नींव को मजबूत करता है। उन्होंने नव निर्वाचित पदाधिकारियों से अपेक्षा जताई कि वे अधिवक्ताओं की समस्याओं के समाधान और न्याय हित में हमेशा सक्रिय रहेंगे।प्रदेश के मुख्य स्थाई अधिवक्ता ने बार अध्यक्ष अधिवक्ता अजीमुद्दीन, महामंत्री अधिवक्ता अमर सिंह यादव एवं कोषाध्यक्ष बालेंद्र सिंह समेत कार्यकारिणी पदाधिकारियों और सदस्यों को शपथ ग्रहण कराया।शपथ ग्रहण को बार एसोसिएशन फैजाबाद के पूर्व अध्यक्ष रंजीत सिंह,अरविंद सिंह,अब्दुल हई खान,साहब शरण शर्मा,राम भोला तिवारी, सरफराज नसरूल्लाह, रिज़वान रसूल ने संबोधित किया।शपथ ग्रहण में अधिवक्ता अनिल मिश्रा,चंद्रेश पांडे,कमरुद्दीन अहमद,कुलभूषण यादव,मो0 फहीम खान,अजय यादव, गया शंकर कश्यप,
उत्तम वर्मा, मुकेश पांडे, राम प्रसाद यादव,पुष्कर तिवारी,वेद तिवारी,धर्मेंद्र द्विवेदी,ललित यादव,राम नरेश यादव,मो0 आमिर खान,रियाज़ अन्सारी,रविंद्र तिवारी,पिंटू रावत आदि मौजूद रहे।
2025-08-03