रुदौली /अयोध्या :- zameer ahmad





रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पस्ता माफ़ी मे मंगलवार को बारिश से मो. जब्बीर पुत्र सिद्दीक का मकान ढह गया जिसमे कोई जन हानि नहीं हुई! आप को बता दे कि अयोध्या जनपद के रुदौली तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा पस्ता माफ़ी मे बीती रात को मो. जब्बीर का कच्चा मकान भर भरा कर गिर गया जिसकी लिखा पढ़ी तहसील से अभी तक कोई भी करने नहीं पहुंचा गनीमत की बात थी कि कोई भी उस वक़्त वहां पर मौजूद नहीं था क्यूंकि कच्चा मकान होने के कारण मो. जब्बीर अपने रिश्तेदार के घर रहते है लेकिन जिम्मेदार लोग ना हि उनको आज तक कोई पक्का आवास दिया ना हि कोई आर्थिक सहायता प्रदान की गई गांव के भुल्लू यादव का कहना है की गांव मे जो भी पात्र है उनको कोई भी आर्थिक सहायता व आवास नहीं मिलता है बल्कि जो चाटुकार व संपन्न होता है उन्हें हर योजना का लाभ आसानी से मिल जाता है इसका मुख्य कारण प्रधान का कम पढ़ा लिखा होना व अनुशाशन पूर्ण ना होना जिससे सरकार की छबि भी धूमिल हो रहीं है.यहाँ पर सरकार की प्रधानमंत्री आवास योजना हो या मुख्यमंत्री आवाज योजना फेल होती नजर आ रहीं है इसका मुख्य कारण ब्लॉक स्तर पर बैठे कर्मचारीगढ़ है.











