रुदौली सी. एच. सी. मे नये अधीक्षक की नियुक्ति, डाक्टर फातिमा हसन रिज़वी ने संभाला पदभार

रुदौली /अयोध्या :- zameer ahmad

अयोध्या जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रुदौली में डॉ. अपर्णा कोहली के स्थान पर नए सीएचसी अधीक्षक डॉ. फातिमा हसन रिज़वी ने पदभार संभाल लिया है। डॉ. फातिमा का तबादला सोहावल सी. एच. सी. से रुदौली हुआ है! नई अधीक्षक डाक्टर फातिमा हसन रिज़वी ने  सीएचसी का कार्यभार संभाल लिया है पद संभालते हि डाक्टर फातिमा हसन एक्शन मे नजर आयी उन्होंने अस्पताल मे पर्चा बनवाने मे धक्का मुक्की को देखते हुए कहा कि पर्चा बनवाने के लिए दो काउंटर की व्यवस्था की जाएगी ताकि धक्का मुक्की से मरीजो को निजात मिल सके । उन्होंने परिसर में विभिन्न कक्षों का निरीक्षण किया। साथ ही अस्पताल के अभिलेखों की जांच की और उनके रखरखाव का जायजा भी लिया। कार्यभार संभालने के पहले दिन ही डॉ.फातिमा हसन रिज़वी (MBBS. M. S.) ने लगभग एक दर्जन मरीजों का इलाज किया। उन्होंने क्षेत्र के लोगों को आश्वासन दिया कि उनका मुख्य लक्ष्य मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना होगा और उन्होंने कहा कि जरूरतमंद मरीजो के लिए फ्री मे आपरेशन और मरीजो को पूरी दवा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से दिलाई जाएगी वा जो दवा नहीं है उसको सी. एम. ओ. साहब के संज्ञान मे लाया जायेगा। डाक्टर फातिमा ने साफ शब्दों मे कहा कि यहाँ सी एच सी पर मरीजो को किसी प्रकार की असुविधा व परेशानी होने पर उनसे सीधा सम्पर्क कर सकता है क्यूंकि मेरे लिए सभी मरीज समान है इसलिए सभी मरीजो को बेहतर सुविधा देने का प्रयास करुँगी! उनके इस कदम से क्षेत्र मे सभी लोग काफ़ी सराहना कर रहे है!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *