कानपुर नगर:- अंशु कुमार
👉कानपुर कमिश्नरेट के पश्चिमी जोन के रावतपुर थाना क्षेत्र में परिजनों को तंग कर मारपीट करने वाले नाइट्रवेट /शराब के लती युवक ने थाने के पेशाब घर में किया सुसाइड!
👉जब सुसाइड प्रकरण में नशेबाज के भाई और चाचा से वार्ता की गई तो बताया गया कि गुड्डू मेरा भतीजा था लेकिन क्या करे हम सब लोग इतना इसके नशे के बाद अत्याचार से तंग हो चुके थे कि खुद ही पकड़ कर थाने लाए थे क्योंकि आय दिन नशे की हालत में मारपीट करता था इसकी मां नहीं है मां की मौत हो चुकी थी तो यह अपनी बुआ के पास रहता था लेकिन मजबूर बुआ को भी इसने जान से मारने के चलते तार से गला दबाया था!
👉सुसाइड करने वाले युवक का नाम दिनेश उर्फ गुड्डू गौतम बताया गया!
👉घर में मारपीट कर गाली गलौज कर रहा था तो हम लोग थाने में पकड़ कर लाए फिर इसने यहां बाथरूम में सुबह सुसाइड की घटना को अंजाम दिया !
👉सुसाइड करने वाले युवक के चाचा और भाई ने सुसाइड करने वाले युवक गुड्डू पर नशे के चलते मारपीट की घटनाओं के गंभीर मामले सामने उजागर किए.।!
जांच का विषय..?
2025-09-12











