@crime100news7
प्रयागराज
लव-शादी-मर्डर…गर्लफ्रेंड के लिए दोस्त को पार्टी के बहाने प्रयागराज बुलाया,गला घोंटकर हत्या!
UP : प्रयागराज में लव, शादी और मर्डर का सनसनीखेज मामला सामने आया है। रायबरेली के रहने वाले रवि शंकर को उसके दोस्त रॉबिन सिंह ने मार डाला।
दरअसल, रवि शंकर का उसकी गर्लफ्रेंड से अफेयर चल रहा था। दोनों 23 अप्रैल को शादी करने वाले थे।यह बात वह बर्दाश्त नहीं कर पाया। उसने रवि शंकर को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया।
उसे पार्टी के बहाने से रायबरेली से प्रयागराज बुलाया। फिर उसे बंधक बनाकर पीटा। इसके बाद धारदार हथियार से सिर पर ताबड़तोड़ वार किए। फिर गला घोंट दिया। दोनों हाथ काटे और चेहरे को पत्थर से कुचल दिया।और गंगा में फेंक दिया।











