@crime100news7
संवाददाता अजय पांडे -प्रयागराज
प्रयागराज जनपद के मेजा थाना क्षेत्र में अंतर्गत उसकी गांव में होली के दिन दो पक्षों मे हुई जमकर मारपीट,वही आपको बताए कई लोग घायल हुवे और कई लोगो को गंभीर चोट आई। वही गांव के प्रधान ओमप्रकाश को भी चोट। आई थी जिसका का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा था वही वो जीवन और मौत की से जूझ रहे थे की 5अप्रैल दिन बुधवार को ग्रामप्रधान ओमप्रकाश की मृत्यु हो गई । वही गांव वालो से मिली जानकारी के अनुसार बताया जा रहा है की इमरान नाम का युवक जो की बाहर से आकर उसकी गांव में रहकर लोगो की हत्या कर करवा रहा है इमरान बहुत बड़ा माफिया और दबंग है और लोगो का कहना ये भी है की जी एस की जमीन को कब्जा कर मकान का निर्माण भी कर लिया है वही पीड़ित परिवार और गांव के लोगो का कहना है की जीएस के जमीन पर बनाए घर पर योगी बाबा का बुलडोजर चलना चाहिए और इस इमरान जैसे हत्यारो को सजा मिलनी चाहिए जो बाहर से आ कर हत्या करवा रहे है । वही ग्रामीणों में आक्रोश है