@crime100news7
कानपुर अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन जिला कानपुर एवं महिला जिला कानपुर द्वारा होली मिलन समारोह एमआर जयपुरिया स्कूल आजाद नगर में अपनी भव्यता के साथ संपन्न हुआ जिला प्रधान महामंत्री राजीव अग्रवाल ने बताया कि होली मिलन कार्यक्रम का उद्देश्य भाईचारे भारतीय संस्कृति को बढ़ाना है
सभी को गुलाल का तिलक किया गया एवं सम्मान सूचक पटका, चंदन के तिलक से सभी का स्वागत किया गया।महिला अध्यक्ष विनीता अग्रवाल ने बताया ऐसे कार्यक्रम हमारे सभ्य समाज को बढ़ावा देते हैं और कुरीतियों को भी रोकते हैं।अध्यक्ष दीपक अग्रवाल ने बताया कि यह रंगों का एवं स्नेह का त्यौहार है ।प्रधान महामंत्री एकता माहेश्वरी ने बताया कि होली के त्यौहार के बाद होली मिलन की परंपरा सदैव से चली आ रही है। संरक्षक सुशील अग्रवाल और शालू चौधरी उपस्थित रहे साथ ही अन्य पदाधिकारीयों ने भी अपने कर्तव्य का निर्वहन किया।आज यहां का प्रमुख आकर्षण राधा कृष्ण की फूलों की होली के साथ-साथ राम सीता बजरंगबली और शंकर पार्वती का विशेष आकर्षण रहा ग्रुप डांस देखकर सभी आए हुए पदाधिकारी और सदस्य झूम उठे सभी ने साथ में स्वादिष्ट चाट का आनंद लिया और ठंडाई का लुत्फ उठाया सभी ने स्वादिष्ट गुजिया खाई अखिल भारतीय
वैश्य महा संगठन के पदाधिकारियों का सम्मान पटका व माला पहनाकर किया गया कार्यक्रम संयोजक सुशील अग्रवाल का सम्मान पटका पहनाकर किया गया उपस्थित लोगों में धनपत जैन अनूप गुप्ता,आदित्य पोद्दार, विनीत अग्रवाल, पंकज जैन, गिरधर माहेश्वरी, ओम नारायण गुप्ता, मनोज गुप्ता छुआरे वाले, जीतेंद्र गुप्ता, सुनील अग्रवाल, राहुल गुप्ता, देवांश भाटिया, सीमा गुप्ता, मेनका गुप्ता, अंजू अग्रवाल, साक्षी जैन, अनुप्रिया गोयल, विपुल गोयल,जयश्री गोयंका, आनंद गोयंका, आदि विभिन्न लोग उपस्थित रहे।