संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर कांग्रेस सेवा दल यंग ब्रिगेड कानपुर नगर ग्रामीण के जिलाध्यक्ष सुशील सोनी जी लगातार से डोर टू डोर महाराजपुर विधानसभा के समस्त वार्ड 22 वार्ड 82, नगर और पंचायतों में जाकर जनता से संवाद स्थापित किए सुशील सोनी जी ने कहा कांग्रेस पार्टी ने कभी सत्ता का मोह नहीं रखा बल्कि उसने राष्ट्रहित में कार्य किया| कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी जी ने जो कहां वह करके दिखाया| उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में 40 फ़ीसदी महिलाओं को टिकट देकर विधानसभा का चुनाव लड़ा रही हैं सुशील सोनी जी ने बताया महाराजपुर प्रत्याशी कनिष्क पांडे जी के पक्ष में समर्थन मांगा मौके पर- जिलाध्यक्ष सुशील सोनी, बिहारी लाल निषाद जिला उपाध्यक्ष, विवेक पांडे जिला महासचिव, मनीष सविता जिला सचिव, नीलम मिश्रा जिला सचिव, अनूप सचान,निखिल सचान, अमित कुमार,मोहन कुमार, गिरीश चंद कमल,रेनू सिंह, दिनेश कुमार पांडे, मनीष श्रीवास्तव,विनोद सोनी आदि लोग उपस्थित रहे|