संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर आज सचान चौराहे पर कला मंच के तत्ववधान में मतदान जागरूकता अभियान का कार्यक्रम रखा गया कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पालीथीन विरोधी मुहिम की स्योजिका एवं सचिव कला मंच प्रभा मिश्रा रही उन्होंने कहा कि सभी मतदान बड़ चड कर मतदान में हिस्सा ले एवं अपने वोट के महत्व को भी समझे की हमे अच्छे प्रत्याशी का चयन कर लोकतंत्र में विश्वास करना है इस अवसर पर सैकड़ों लोगो ने हस्ताक्षर करके वोट करने का संकल्प लिया जब की संचालक अर्चना मिश्रा ने किया जिन्होंने कार्यक्रम स्थल पर कला मंच के सभी सदस्य ओर पदाधिकारियों के संग स्लोगन पड़ा एवं लोगो से हस्ताक्षर भी करवाए ओर शत प्रतिशत वोट डालने का संकल्प करवाया इसके साथ ही साथ महिलाओं एवं पुरषों को इस लोकतंत्र के महापर्व पर आगे आने की अपील की ओर वोट अवश्य डाले कार्यक्रम सयोंजक पीयूष मिश्रा ने आम जनमानस को अपनी काव्य शेली में वोट देने के लिए जागरूक किया मंच के संस्थापक सदस्य समाजिक कार्यकर्ता एवं गायक कलाकार अभय मिश्रा ने कहा कि की ज्यादा से ज्यादा प्रतिशद मतदान हो ओर कानपुर शहर में एक रिकार्ड कायम कर सके इस मौके पर प्रमुख रूप से अजित त्रिवेदी रमेश चंद मिश्रा । पीयूष मिश्रा अभय त्रिवेदी वंदना शुक्ला साहिल मिश्रा विवेक अग्निहोत्री पुनीत शुक्ला शीला सिंह सुनील प्रजापति उपस्थित रहे











