सीमा गिरी संवाददाता
खबर उत्तर प्रदेश के जनपद बांदा से है जहां पर दिवंगत हुए पत्रकार की आत्मा की शांति के लिए शोक सभा का आयोजन किया गया। बताते चले कि एक सड़क दुर्घटना में हुए हादसे के चलते एक पत्रकार की मौत हो गई। जानकारी करने पर बताया गया कि पत्रकार का नाम राहुल यादव था जो सब्दवाणी समाचार पत्र बांदा का पत्रकार था जिसकी 12 अप्रैल को हुए सड़क हादसे में मौत हो गई। आगे बताया गया कि पत्रकार अपने परिवारीजनों के साथ बोलेरो में वाराणसी घूमने के लिए गया हुआ था जहां राजातालाब वाराणसी के मेहंदीगंज गेट के पास बोलरो और ट्रेलर में जोरदार भिड़ंत से 6 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिसमे पत्रकार की मौत हो गई। पत्रकार का अंतिम संस्कार का कार्यक्रम उसके ग्राम गोखरही जनपद बांदा में संपन्न किया पर पुष्प अर्पित किए गए। बताते चले कि इस हादसे से क्षेत्रवासियों के मन में भारी शोक व्याप्त है तथा परिवारजनों का रो रो कर बुरा हाल है। इस मौके पर समस्त मुहल्लेवासी सहित अन्य पत्रकार साथी लोग मौजूद रहे।











