कानपुर नगर के कैंट की हालत बद से बदतर जीते जी नर्क में रह रहे हैं लोग।

कानपुर पिछले वर्ष के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाई जा रही हैं वहीं कानपुर नगर के कैंट की हालत बद से बदतर बनी हुई है जहां के निवासी बात करते हुए कहते हैं कि हमें कीड़े मकोड़ों की जिंदगी बसर करने के लिए छोड़ दिया गया है केवल नेता वोट लेने के लिए चुनाव में दिखाई देते हैं लोगों की सुविधाओं का ध्यान चाहे पार्षद हो विधायक या सांसद कोई खबर नहीं लेता।
जी हां पूरा मामला एक कैंट बोर्ड फाई साहब का हाता वार्ड 8 के नागरिक टूटी हुई सड़कों, रोड पर टेढ़े मेढ़े बिजली के खंभों, अस्त व्यस्त सीवर लाइनों जलभराव में जीवन जीने को मजबूर है।
क्षेत्रीय लोगों ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि सांसद द्वारा 2019 में सीवर लाइन का काम कराया गया परंतु वास्तविक स्थिति में है कि सीवर लाइन में आगे चोक होने के कारण गलियों में गंदा पानी पर मलबा भरा रहता है जिससे लोग निकलने को लेकर बहुत जद्दोजहद करते हैं छोटे बच्चों का घर से बाहर निकलना मुश्किल है वही पवित्र सावन मास मे जहां एक ओर लोग भक्ति भाव से बाबा शिव की आराधना करने के लिए देवालयों में जाते हैं परंतु स्थित के बद से बदतर होने के कारण आस्था को ठेस पहुंचती है।
क्षेत्रीय नागरिकों का रोज इस कदर है वह कहते हैं कि पार्षद से शिकायत करो तो वह कहता है विधायक के पास जाओ और विधायक से शिकायत करो तो कहते है कंट्रोलमेंट से अनुमति नहीं है।ऐसे में देखने वाली बात यह होगी कि प्रदेश की योगी सरकार जहां एक और स्वच्छता के दावे करती है वहीं दूसरी ओर इस तरह की दयनीय स्थिति में लोगों को जीने के लिए छोड़ दिया है तब क्या जनता पार्षद विधायक सांसद के ही चक्कर लगाएगी या उनके लिए मूलभूत सुविधाओं की व्यवस्था भी होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *