@crime100news7
प्रिय साथियो,
आपको अवगत कराना है कि मेरी मां, नाम- हसीना, उम्र 60 वर्ष, कद- 5 फीट, 4 इंच, कल दिनांक 29 फरवरी 2024 दिन गुरुवार को सुबह 10 बजे गंगापार उन्नाव से किसी ऑटो रिक्शा पर बैठकर निकली थीं। मानसिक संतुलन ठीक ना होने की वजह से वह लापता हो गई हैं। हम उनकी तलाश में जुटे हैं लेकिन अब तक सफलता हाथ नहीं लगी है। जिस भाई या बहन को वह नजर आती हैं, वह तुरंत दिए गए नंबरों पर सूचना देने की कृपा करें। जानकारी देने वाले को 5100 रुपये का इनाम भी प्रदान किया जाएगा।
संपर्क सूत्र
9838337506
6306114400
9919453048
9140260051