माह जीका़दा 1445 का चांद नजर आ गया- शहर क़ाज़ी कानपुर

कानपुर – आज दिनांक 09 मई 2024 बरोज़ जुमेरात बमुताबिक 29 शव्वालुल मोकर्रम 1445 को माह ज़ीक़ादा की आम रूयत हो गई है।
लिहाज़ा शहर काजी़ कानपुर व अध्यक्ष सुन्नी मरकज़ी रुयत हिलाल कमेटी बांसमंडी कानपुर हज़रत मौलाना मुफ्ती मोहम्मद साकिब अदीब मिस्बाही साहब ने मजलिस-ए मशाविरत की मीटिंग के बाद एलान फरमाया कि कल दिनांक 10 मई 2024 बरोज जुमा यकुम यानी पहली जि़लक़ादा है ‌।
अपील मस्जिदों के ज़िम्मेदारान इस ऐतेबार से अपनी अपनी मसाजिद में तारीख की तब्दीली कर लें।।

जारी करदा
मोहम्मद सगीर आलम हबीबी
नायब शहर क़ाज़ी व जनरल सेक्रेटरी
मो०न०- 9984720830

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *