शंकरगढ़ नगर पंचायत कार्यालय में विधायक बारा ने व्यापारियों संग की बैठक जल समस्या को लेकर हुई नोकझोंक

संवाददाता अजय पांडे नगर पंचायत शंकरगढ़ प्रयागराज

प्रयागराज जनपद के नगर पंचायत शंकरगढ़ सहित आसपास के क्षेत्रों में इस समय पानी के लिए हाहाकार मचा हुआ है। पानी की समस्या के समाधान के लिए शुक्रवार को व्यापारियों ने विधायक बारा के साथ नगर पंचायत कार्यालय में बैठक कर चर्चा किया। नगर पंचायत के कई वार्डों में पानी की समस्या बरकरार है जहां टैंकर के माध्यम से पानी पहुंचाया जा रहा है। कई वार्डों में पानी सप्लाई के लिए पाइपलाइन नहीं बिछाई गई है। इस दौरान विधायक बारा डॉक्टर वाचस्पति ने जल नगरीय एक्सियन एवं यमुनानगर विद्युत विभाग के एक्सियन से फोन पर वार्ता किया। विधायक बारा ने बताया कि अभी तक 6 टैंकर मौजूद है शनिवार तक जल निगम नगरीय विभाग की तरफ से 15 टैंकर दिए जाएंगे एवं गौरा नारीबारी पेयजल योजना की बिजली की अघोषित कटौती शिकायत सामने आई थी जिसके लिए 125 केवीए का जनरेटर की व्यवस्था की गई है। बता दें कि विधायक बारा एवं उनके जन प्रतिनिधि उमेश शुक्ला,नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि छेदीलाल कोटार्य व वार्ड सदस्यों व्यापार मंडल शंकरगढ़ के पदाधिकारियों के साथ तमाम समस्याओं पर चर्चा चल रही थी। इसी दौरान बैठक में अचानक विधायक और समर्थकों के साथ व्यापारियों की आपस में नोक झोंक शुरू हो गई। व्यापारियों का गुस्सा फूट पड़ा और नगर पंचायत अध्यक्ष मुर्दाबाद के नारे लगाने लगे जिसका वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बैठक के दौरान इस मौके पर विधायक बारा,विधायक प्रतिनिधि उमेश शुक्ला,चेयरमैन प्रतिनिधि छेदीलाल कोटार्य, व्यापार मंडल अध्यक्ष शंकरगढ़ अरविंद केसरवानी,मूलचंद गुप्ता, रोहित केसरवानी,जय केसरवानी, रतन केसरवानी आदि तमाम व्यापारी गण मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *