कानपुर संजय भदौरिया की रिपोर्ट
बाइक पर बैठने की खुन्नस में दबंगों ने दलित पर ढाया कहर।
गांव के विजय उर्फ मौदूं गुप्ता और आशू गुप्ता ने पीट पीट कर युवक को किया लहूलुहान।
मारपीट में सर, पैर और चेहरे सहित शरीर में गंभीर चोटें लगने से युवक गश खाकर गिरा।
गंभीर हालत में स्थानीय चौकी पहुंचे युवक को नहीं मिली मदद।
इलाज के बाद आने की बात कहकर पीड़ित और परिजनों को पुलिस ने टरकाया।
चौकी इंचार्ज के मुताबिक उन्हें नही मामले की खबर।
सीएचसी बिल्हौर में इलाज के दौरान गंभीर अवस्था में पीड़ित।
पूरा मामला अरौल थाना क्षेत्र के मकनपुर चौकी अंतर्गत रौंगांव का।