आधी रात को रूस का अटैक, यूक्रेन की हुई नींद हराम, पूरा देश अंधेरे में डूबा

आधी रात को रूस का अटैक, यूक्रेन की हुई नींद हराम, पूरा देश अंधेरे में डूबा रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यूक्रेन पर आधी रात को बड़ा हमला किया है. इससे पूरे देश में बिजली की भारी कटौती हुई है. पुतिन ने कहा कि मॉस्को ने यूक्रेन द्वारा रूसी क्षेत्र पर अमेरिकी मध्यम दूरी की ATACMS मिसाइलों से किए गए हमलों के जवाब में हमला किया है.उन्होंने कहा कि रूस के भविष्य के लक्ष्यों में कीव में “निर्णय लेने वाले केंद्र” शामिल हो सकते हैं.

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के अनुसार यूक्रेनी राष्ट्रपति वोलोडिमिर ज़ेलेंस्की ने रूस पर “हमले में वृद्धि” का आरोप लगाते हुए कहा कि उसने क्लस्टर हथियारों के साथ क्रूज मिसाइलों का इस्तेमाल किया है. यूक्रेनी अधिकारियों ने कहा कि इस साल मार्च से यूक्रेन के पावर प्लांट पर रूस का यह 11 वां बड़ा हमला था. इनसे यूक्रेन की आधी से ज्यादा बिजली पैदा करने की क्षमता नष्ट हो चुकी है.

ज़ेलेंस्की ने इन नेताओं से मांगी मदद
बाद में अपने रात के वीडियो संबोधन में, ज़ेलेंस्की ने कहा कि वह नाटो महासचिव मार्क रूटे, ब्रिटिश प्रधानमंत्री कीर स्टारमर और जर्मन चांसलर ओलाफ स्कोल्ज़ सहित पश्चिमी नेताओं से बात कर रहे थे, ताकि “स्थिति को और अधिक असहनीय बनाने और युद्ध को लम्बा खींचने के रूस के प्रयास” का जवाब दिया जा सके. उन्होंने कहा, “अब समय आ गया है कि हम अपनी स्थिति – यूक्रेन और हमारे भागीदारों की स्थिति को मजबूत करें.”

अंधेरे में 1 मिलियन से ज्यादा लोग
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रूसी हमले की निंदा करते हुए इसे “कायराना” बताया और एक बयान में कहा कि यह “रूसी आक्रमण के खिलाफ़ यूक्रेनी लोगों की रक्षा करने की तत्काल आवश्यकता और महत्व की एक और याद दिलाता है.” हमलों के तुरंत बाद 1 मिलियन से ज़्यादा लोगों की बिजली चली गई और लाखों लोगों की बिजली कटौती की मौजूदा लिस्ट और भी तेज़ हो गई. यूक्रेन की वायु सेना ने कहा कि रूस ने गुरुवार के हमले में 91 मिसाइलों और 97 ड्रोन का इस्तेमाल किया. इसने कहा कि उनमें से 12 ने अपने लक्ष्यों को मारा, जिनमें से ज़्यादातर ऊर्जा और ईंधन सुविधाएं थीं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *