रुदौली /अयोध्या :- Zameer Ahmad

रुदौली नागापालिका क्षेत्र मे लगे विधुत पोलो पर प्लास्टिक कोडिंग कराये जाने की मांग हनुमान किला वार्ड के सभासद व भाजपा नेता आशीष कैलाश वैश्य ने अधिशाषी अधिकारी से की है उन्होंने अपनी मांग मे कहा है की बरसात का समय चल रहा है जिससे पोलो मे करंट उतर आने से जन मानस को आए दिन नुकसान होता है जिस प्रकार से मोहल्ला वजीर गंज मे दादी व पोती की बुधवार को करंट लगने से मौत हो गई है वह अत्यंत दुःखद है ऐसी घटना भविष्य मे ना हो जिसके लिए नगरपालिका क्षेत्र मे लगे सभी विधुत पोलो पर प्लास्टिक कोडिंग कराई जाये व जो पोल जर्ज़र अवस्था मे हो चुके है उनको विभाग द्वारा बदलवाया जाये आप को बता दे की नगर मे बहुत से पोल ऐसे है जो रोड की तरफ या किसी मकान की तरफ झुक गया है जिसकी वजह से भविष्य मे कोई भी बड़ी घटना घटित हो सकती है जिसके लिए विभाग को संज्ञान लेकर विधुत पोल व तारों से सम्बंधित समस्याओ का निस्तारण करना अति आवश्यक है ताकि भविष्य मे कोई अप्रिय घटना ना घटित हो.