दानिश खान)- कानपुर आज एस एस रोश इंफ्रा डेवलपर्स एंड बिल्डर्स ने अपनी सालाना वर्षगांठ पर एक फ्री मेगा हेल्थ चेकअप कैंप नादिया हाउस लाल कुआं सुजात गंज में लगाया जिसमें सभी तरह के डॉ जैसे बीपी शुगर थायराइड अस्थमा रोग हड्डी रोग, चर्म रोग, स्त्री रोग, जर्नल फिजिशियन,फिजियोथैरेपिस्ट, आदि रोगों के डॉ ने मरीजों को फ्री परामर्श दिया साथ मरीजों को फ्री दवाइयां भी वितरित की गई खून की जांचों में डिस्काउंट दिया गया लगभग 150 मरीजों ने आकर डॉ से परामर्श लिया व सभी डॉक्टरों का धन्यवाद किया कैंप का शुभारंभ मुख्य अतिथि हजरत डॉ मुफ्ती यूनुस रजा ओवैसी ने कुरान की तिलावत से किया आए हुए डॉ जैसे डॉ विनय गुप्ता, डॉ अमित वर्मा, डॉ विनीत कुमार गुप्ता, डॉ शराफत हुसैन, डॉ जीशान अंसारी, डॉ इरम यूसुफ, डॉ राकेश चंद्रा, डॉ तबस्सुम, डॉ अमरीन खान, डॉ प्रकाश चंद्रा, डॉ मो शोएब, ऑर्गेनाइजर मो शाहिद शाह अल्वी, जफर हयात हाशमी, अलीम अख्तर खान आदि लोग उपस्थित रहे।

