उत्तर प्रदेश रुदौली:- अहमद जीलानी खान
रुदौली के एल.एस.डी.पी पब्लिक स्कूल में यातायात जागरूकता अभियान के अंतर्गत कोतवाल रुदौली द्वारा एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में कोतवाल रुदौली संजय मौर्य ने स्कूल पहुंचकर विद्यालय के वाहनों के वाहन चालकों और सुरक्षा गार्ड्स के साथ चर्चा की।उन्होंने वाहन संबंधी विभिन्न दिशा-निर्देशों से वाहन चालकों को अवगत कराया और गाड़ियों का निरीक्षण भी किया। कोतवाल ने वाहन चालकों को निर्देशित करते हुए कहा कि वाहन चालकों को मानक के अनुरूप गति सीमा 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से वाहन चलाना चाहिए और बच्चों की सुरक्षा का विशेष ध्यान देना चाहिए, सभी वाहन चालक सीट बेल्ट का उपयोग अवश्य करें। बच्चों के वाहन ले जाते समय रास्ते में यदि कहीं पर भी उन्हें कोई सुविधा हो रही हो तो इसकी तत्काल जानकारी मुझे दें इसके लिए उन्होंने सभी वाहन चालकों को अपना सीयूजी नंबर भी उपलब्ध कराया। निरीक्षण के दौरान सभी वाहनों में फायर संबंधी यंत्र, जीपीएस सिस्टम, और कैमरा उपलब्ध मिले, जिस पर कोतवाल ने विद्यालय प्रबंधन की सराहना की।
कोतवाल ने विद्यालय द्वारा बनाए गए वाहन सुरक्षा कमेटी के प्रयासों की सराहना की और प्रति माह होने वाली मासिक बैठक रजिस्टर पर हुई कार्यवाई की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि यह विद्यालय की सुरक्षा के प्रति गंभीरता को दर्शाता है।
इस दौरान विद्यालय के प्रधानाचार्य आदित्य पाठक, विद्यालय की वाहन सुरक्षा समिति के इंचार्ज उप प्रधानाचार्य आरबी सिंह, और ट्रांसपोर्ट इंचार्ज जैनेंद्र पांडेय उपस्थित रहे।



