कानपुर- संवाददाता निशा राजपूत
कानपुर कमिश्नरेट के साउथ जोन के हनुमंत विहार थाना क्षेत्र के खाड़ेपुर में एक किन्नर व उसके 12 वर्षीय मुंह बोले भाई की हत्या..!
हत्यारे ने किन्नर का शव दीवान बेड के अंदर भर दिया। करीब चार दिन से मोबाइल बंद बताने पर किन्नर की मां शनिवार को मकान में पहुंची तो गेट अंदर से बंद मिला।
परिजनों ने कमरे की तलाशी ली, तो उसमें किन्नर का आई फोन समेत कई सामग्री गायब मिली। परिजनों ने हत्या कर लूट की आशंका जाहिर..!!
घटना की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचे आलाधिकारी जाँच पड़ताल कर साक्ष्यों को एकत्र करने में शराब की बोतल पड़ी मिली। पड़ोसियों ने बताया कि काजल के घर गोलू और आकाश नाम के दो युवकों का आना जाना था।
उक्त घटना में पड़ोसियों के मुताबिक दोनों युवकों में एक का पहले काजल से प्रेम प्रसंग चलता था। जिसके बाद दूसरे युवक की एंट्री हुई। जब यह जानकारी पहले युवक को हुई तो उसने काजल संग मारपीट शुरु कर दी थी। कई बार जान से मारने की धमकी दी थी।
उक्त घटना क्रम में पुलिस ने जांच पड़ताल कर तहरीर मिलने पर आवश्यक कार्यवाही करने को बताया..!!
राहुल कुमार तिवारी












