कानपुर:उत्तर प्रदेश – अन्शु कुमार
कानपुर कमिश्नरेट के कमिश्नर अखिल कुमार के निर्देशन में सेंट्रल जोन डीसीपी श्रवण कुमार सिंह की सहयोगी सर्विलांस टीम के अथक प्रयासों के चलते पीड़ित के गुम और चोरी हुए 101 मोबाइल बरामद करने के बाद डीसीपी सर द्वारा मोबाइल 📱 स्वामियों के मोबाइल वापसी से खुशी की लहर
✍️पीड़ितों के खोए हुए मोबाइल वापस मिलते ही चेहरे पर मुस्कान !
✍️मोबाइल स्वामियों को फोन मिलते ही डीसीपी एवं सहयोगी सर्विलांस टीम की प्रशंसा कर धन्यवाद व्यक्त किया!
✍️पीड़ितों के खोए हुए मोबाइल फोन बरामद करने में डीसीपी सेंट्रल श्रवण कुमार सिंह के नेतृत्व में सर्विलांस प्रभारी उप निरीक्षक पवन कुमार,लव कुश मिश्रा,धर्मेद्र तिवारी,नवीन कुमार,राहुल अग्रहरि की रही अहम भूमिका!











