मानवाधिकार मीडिया के आठवें वार्षिक सम्मान समारोह मे पहुंचे वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारीलाल अग्रवाल

(दानिश खान)
कानपुर। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मानवाधिकार मीडिया के संयुक्त तत्वावधान मे 28 सितम्बर को मालरोड स्थित होमांस गैलेक्सी, प्रीमियर होटल मे आठवां वार्षिक सम्मान समारोह आयोजित किया गया। अपनी पत्रकारिता से उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले पत्रकार सौरभ कुमार को बेस्ट रिपोर्टर, इरशाद अहमद को बेस्ट एंकर, आबिद अली को बेस्ट एडिटर के अवार्ड से सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम में विभिन्न मीडिया संस्थानों से जुड़े पत्रकारों को समाज सेवा और निष्पक्ष कार्य करने हेतु सम्मानित किया गया। इस समारोह मे मुख्य अतिथि के रूप मे वरिष्ठ समाजसेवी सेठ मुरारीलाल अग्रवाल  मौजूद रहे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे सोसाइटी मोटर्स से अनुज अग्निहोत्री व समाजसेवी मो.तौफीक अहमद ( साजिद सर ) रहे, इसी कड़ी में कार्यक्रम आयोजक मानवाधिकार मीडिया के सह संपादक शानू सिद्दीकी ने अतिथियो का स्वागत बुके,अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह, प्रमाण पत्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर वक्ताओं ने पत्रकारिता के महत्व और समाज में उसकी भूमिका पर अपने विचार व्यक्त किए। मुख्य अतिथि ने कहा कि लोकतंत्र में पत्रकारिता को चौथा स्तंभ माना गया है, जो समाज की समस्याओं को उजागर कर सरकार और जनता के बीच सेतु का कार्य करती है।डॉ. कीर्ति गुप्ता प्रसूति एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ को भी उनके कार्य को देखते हुये सम्मानित किया गया कार्यक्रम में उपस्थित विशिष्ट अतिथियों ने भी अपने विचार रखते हुए पत्रकारिता के योगदान की सराहना की। वक्ताओं ने कहा कि पत्रकार समाज को सजग एवं जागरूक बनाते हैं। ऐसे में यह स्तंभ समाज की प्रगति के लिए अत्यंत आवश्यक हैं। इस समारोह के उमर मंसूरी पार्षद, शानू सिद्दीकी, खालिद अख्तर, राजू यादव, आलोक गुप्ता, अनुराग मदान, देवेंद्र त्रिवेदी, मोंटी सिंह, डॉ. रुपाली सरकार, डॉ. मुबीन अंसारी, मो. हसन, सौरभ कुमार, इरशाद अहमद, मो. तल्हा, आबिद अली, प्रखर तिवारी, मो. अबरार, जानवी, शालू, राशिद, राजेश कुमार, सुष्मिता,किरण, अम्बिया शेख, ज़िकरा फातिमा, नदीम अहमद अलीम अख्तर खान, वाकास बावेजा,नदीम अब्बास,मो. अदनान रहमत, अल्हान अंसारी नीलेश यादव समस्त पत्रकारगण आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *