दानिश खान


कानपुर। हज़रत ख़्वाजा सूफ़ी अब्दुल अज़ीज़ मियां शाह क़िब्ला रहमतुल्लाह अलैह का 47वां उर्स मुबारक बड़े ही अकीदत और एहतराम के साथ मनाया जाएगा। इस सिलसिले में ख़ानकाह हसनी रूहानी आश्रम, सादुल्लापुर गंगागंज में सोमवार को एक प्रेस वार्ता आयोजित की गई।
प्रेस वार्ता में कमेटी के आयोजक सूफ़ी अली अकबर लियाकती उर्फ काले मौलाना ने बताया कि उर्स का कार्यक्रम तीन रोज़ा चलेगा। इस दौरान कुरआनख़्वानी, महफ़िले नात, चादरपोशी और कुल शरीफ़ जैसे धार्मिक अनुष्ठान आयोजित किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि उर्स का मुख्य उद्देश्य अमन, भाईचारे और इंसानियत का पैग़ाम देना है।
आयोजकों ने बताया कि इस मौके पर देशभर से अकीदतमंदों की बड़ी संख्या में शिरकत होगी और सभी इंतज़ामात पूरे कर लिए गए हैं।











