महर्षि बाल्मीकि जयंती पर 87 जोड़े बने जीवन साथी लाजपत भवन से सभी दूल्हों की गाजे-बाजे के साथ उठी बारात सामूहिक विवाह में मौजूद जोड़े व समिति के पदाधिकारी मौजूद रहे ।

निशा राजपूत

कानपुर मोतीझील स्थित बाल्मीकि उपवन में महर्षि बाल्मीकि जन्मोत्सव केन्द्री मेला कमेटी द्वारा धूमधाम से बाल्मीकि जयंती मनाई गई । इस अवसर पर सर्वजातीय सामूहिक विवाह का आयोजन किया गया. जिसमें 87 जोड़ों का विवह सम्पन्न हुआ । सभी जोड़ों ने सात फेरे लेकर और एक दूसरे का हाथ थाम कर जीवन भर साथ निभाने की कसम खाई। मेला कमेटी के मीडिया प्रभारी मुन्ना हजारिया ने बताया कि लाजपत भवन से सभी दूल्हों को बारात गाजे-बाजे के साथ घोड़ी पर बैठकर बारत उठी और कार्यक्रम स्थल तक पहुंची। यहां पर मेला कमेटी के पदाधिकारी व कन्या पक्ष के परिजन द्वारा द्वारचार किया गया। पदाधिकारियों व अन्य ने बारात का भव्य स्वागत किया। जिसके उपरान्त बाल्मीकि उपवन में अलग-अलग बने मंडप में सभी जोड़ों को ले जाया गया। जहां पर पहले से सभी सजी-धजी कन्यायें जो हाथ में मेंहदी, माथे पर टीका और पैर में पायल पहने अपने राजकुमार के आने का इंतजार कर रही थीं।

समारोह में आये विशिष्ट लोगों का सम्मान किया गया। विवाह के सभी नवदम्पत्ति जोड़ों को मेला कमेटी द्वारा गृहस्थी का सामान देकर विदाई की गई । महर्षि बाल्मीकि जयंती के अवसर पर शहर की मलिन बस्तियों से सैकड़ों लोग शोभा यात्र निकालकर कार्यक्रम में शामिल हुए। विवाह कार्यक्रम के मौके पर पहुंचकर सांसद रमेश अवस्थी, विधायक नीलिमा मटियार, प्रतिभा शुक्ला, मानवेन्द्र सिंह, अमिताभ बाजपेई, सलिल विश्नोई, सुरेन्द्र मैथानी, नौशाद आलम, मोहम्मद सारिक सिद्दिीकी, नीत कुमार सिंह, एम के सिंह ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता रामगोपाल समुद्रे, एवं कार्यक्रम का संचालन प्रकाश हजारिया ने किया । कार्यक्रम में आये सभी अतिथियों का स्वागत मुन्ना हजारिया ने किया एवं धन्यवाद अध्यक्ष विजेन्द्र मकोरिया ने किया। मुख्य रूप से सतीश बाल्मीकि महामंत्री, मुन्ना पहलवान, बसंत लाल भारती, सुरेश भारती, श्रीकांत, अशोक भारती, अशोक राइटर, एडवोकेट विनोद कुमार, राम गोपाल, सुनीत लोहिया, मनप्यारे, बाल्मीकि, रामस्वरूप, डी डी सुमन, माता प्रसाद, राम जियावन सागर, मान सिंह, राकेश ताराचन्द, बृजकिशोर लाला, प्रेमा देवी, आरती त्रिवेदी, शिवा पाण्डेय, नरेन्द्र खन्ना,हरभजन, कैलाश मुंटोर, बब्लू खोटे, मनीष विद्याथी, जागे हजारिया, कमल टण्डन, सीटू बक्सरिया, बेबी कश्यप, आकाश, आशीष कुमार, अभिषेक कुमार आदि प्रमुख रुप से उपस्थित रहे ।कानपुर नगर निगम कर्मचारी संघ पौशाला समिति द्वारा पेय जल एवं मिष्ठान वितरण कर बारातियों का स्वागत किया। मुख्य रूप से देवीदीन भाऊ, संजय हजारिया, रमाकांत मिश्रा, रामनारायण असरेठ, दिलीप तांबे, राजकुमार बाबू, नरेश कुमार, राहुल हजारिया उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *