संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर मामला थाना बर्रा के अंतर्गत आने वाले पिपौरी गांव जहां पर बिठूर विधानसभा के बीजेपी विधायक अभिजीत सिंह सांगा का गांव में घर-घर जाकर वोट मांग रहे थे तभी गांव के ही किसान परिवार से ताल्लुक रखने वाले लल्लू अपने घर आ रहे थे भीड़ इतनी थी कि सांगा समर्थकों ने लल्लू की गाड़ी की चाबी निकाल ली चाबी ही नही निकाली बल्कि चाबी लेकर चले गए और किसान लल्लू पर लगातार थप्पड़ हालांकि लल्लू के द्वारा थप्पड़ बाद बीजेपी नेता की पुष्टि कुलदीप सिंह फौजी बीजेपी नेता के रूप में हुई आपको बता दे की कुलदीप सिंह फौजी बीजेपी का दबंग नेता है आए दिन सुर्खियों में रहता है लाठी-डंडे गरीबों के उपर बरसाए करता है पूर्व में सपा में रहा इस दौरान उसने जनता के ऊपर बहुत अत्याचार किए सांगा का बाया हाथ माना जाता है कुलदीप सिंह फौजी पिपौरी गांव के ग्रामीणों में आक्रोश वही गांव के लोगों ने बताया कि अब हम शायद समर्थकों के कारनामों को इलेक्शन कमिशन को लिखित में देंगे