सवादाता मनीष गुप्ता
कानपुर बूथ पर पहला मतदान करने वाले मतदाता को एवं इसी प्रकार हर 2 घण्टे में मतदान करने वाले मतदाता को उसी समय बूथ पर सर्टिफिकेट दिया जायेगा ।
जनपद कानपुर नगर के समस्त बूथों पर किसी भी राजनीति दलों के चित्र यदि लगे हो उनको हटा दिया जाए।
जनपद के समस्त मतदान केंद्रों में मतदाताओं के लिए मतदाता प्रतिक्षा कक्ष बनाए गए है ।
सभी मतदान केंद्रों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन कराने के लिए निर्धारित दूरी पर गोले बनाए गए है एवं सभी बूथों पर कोविड हेल्प डेस्क बनायी जायेगी।
सभी मतदान करने वाले मतदाताओं को हैंड पाउच दिया जायेगा इसको पहन कर उनके द्वारा मतदान किया जायेगा।
समस्त जनपद वासी 20 फरवरी 2022 को मतदान अवश्य करें और अपने रिस्तेदार एवं पड़ोसी को मतदान करने के लिए जागरूक करें।
महिलाएं अपनी जिम्मेदारी निभाए पहले मतदान करने जाए । उक्त निर्देश आज जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती नेहा शर्मा ने चौबेपुर, शिवराजपुर, बिल्हौर तरह ककवन के दुरस्त मतदान केंद्रों का निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने निर्देशित करते करते हुए कहा कि सभी मतदान केंद्रों पर समस्त आवश्यक व्यवस्थाए पूर्ण कर ली जाए तथा जिन बूथों में जो कमी रह गई है उनको भी युद्ध स्तर पर पूर्ण कर लिया जाए। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित ग्राम प्रधानों को निर्देशित करते हुए कहा कि सभी ग्राम पंचायतों में मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जाए तथा 20 फरवरी 2022 को बुलावा टोलियों के माध्यम से सभी मतदाताओ को बुलाया जाए ।उन्होंने कहा कि सभी बूथों पर कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए निर्धारित दूरी पर गोले बनवाए गए है तथा सभी केंद्रों पर मतदाता प्रतीक्षा कक्ष भी बनाए गए है । जिलाधिकारी ने बताया कि यहां आदर्श बूथ ,पिंक बूथ भी बनाए जा रहे है जिनमें सेल्फी प्वाइंट बनाए जा रहे है तथा सभी विधान सभाओं में 2- 2 पिंक बूथ जा रहे है जिसके तहत बिल्हौर में भी 2 पिंक बूथ बनाए जा रहे है जिनमें महिला मतदान अधिकारी, महिला सुरक्षा कर्मी ही रहेंगी। निरीक्षण के दौरान प्राथमिक विद्यालय नारा मऊ, प्राथमिक विद्यालय भवानीपुर , पूर्व माध्यमिक विद्यालय मरियानी, प्राथमिक विद्यालय बैरी, प्राथमिक विद्यालय महिपालपुर, बिल्हौर इंटर कॉलेज, नेहरू इंटर कॉलेज ककवन में बने बूथों का निरीक्षण किया।