मनीष गुप्ता
मामला थाना बिधनू के अंतर्गत आने वाला न्यू आजाद नगर चौकी के अंतर्गत रहने वाली महिला विजय लक्ष्मी कुशवाहा ने आरोप लगाते हुए बताया कि क्षेत्र का रहने वाला भूमाफिया कल्लू यादव अपने भांजा शंभू भांजा कल्लू ,हिमांशु के साथ मिलकर मेरी जमीन हड़पना चाहता है ।मेरे पति संतोष कुशवाहा पर जानलेवा हमला भी करवा चुका है ।क्षेत्र में कल्लू यादव अपने दबंग रिश्तेदारों के साथ आकर मेरे मकान की त्रिपाल ,एंगल, तार सब उखाड़ कर फेंक दिया ।और जान से मारने की धमकी दे मकान कब्जा करना चाह रहा है। मैं प्रशासन और सरकार से यही गुहार लगा रही मेरी पुकार सुनो सरकार ।मेरी व मेरे पति की कभी भी हत्या हो सकती है। आए दिन दबंग कल्लू यादव हत्या करने की धमकी देते हैं ।और कई बार जानलेवा हमला भी कर चुके हैं। मेरा परिवार डरा सहमा है मेरे पति की कभी भी हत्या हो सकती है ।और इसका जिम्मेदार प्रशासन और बिठूर थाना की पुलिस होगी। यह मैं मीडिया को बता दे रही हूं आज। भू माफिया कल्लू यादव एवं उसके रिश्तेदारों पर बिधनू थाने में मुकदमा दर्ज़ होने के बाद भी पुलिस उन भू माफिया पर कोई कार्यवाही नहीं कर रही है ।और उन्हें खुलेआम छूट दी है। कि वह आसानी से मेरे और मेरे परिवार की हत्या कर सकें।