संवाददाता सोहराब खान
अखिल भारत हिन्दू महासभा(अ) के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओम प्रकाश मिश्र एडवोकेट ने कानपुर प्रेसक्लब में वार्ता करते हुए कहा कि हमारे देश में एक देश-एक कानून होना कहा तो जा रहा है परन्तु हकीकत कुछ अलग ही है। किसी पक्ष को तो चार-चार शादियाँ करके दर्जनों बच्चे पैदा करने की खुली छूट मिली हुई है और किसी पक्ष को दूसरा विवाह दण्डनीय अपराध कहा गया है। यह भेद भाव आखिर क्यों है, क्या परोक्ष रूप में वोट बैंक का साधना ही हो सकता है।
इस भेदभाव वाले कानून से समाज में विषमता बढ़ रही है जिस पर तत्काल सोचना अति आवश्यक है। समाज की इसी विषमता को मिटाने के लिए अखिल भारत हिदू महासभा समान नागरिक संहिता लागू करने की माँग करता है और इसी सम्बन्ध में आर्यनगर विधानसभा क्षेत्र से पवन कुमार तिवारी एडवोकेट को इस चुनाव में खड़ा किया है। अगर क्षेत्रीय नागरिकों ने प्रत्याशी को विजयश्री दिलाई तो वे कानून के ज्ञाता हैं वे अवश्य ही समाज मे फैल रही गिनती की असमानता को दूर करने का प्रयास करेंगे।