संवाददाता संजय भदौरिया
आपको कोई भी दुख हो, तकलीफ हो, अकाल पड़ा हो, दैवीय आपदा हो, प्रशासनिक सहयोग हो या फिर भ्रष्टाचारियों द्वारा परेशान किया जा रहा हो सभी को न्याय दिलाने वाला साथ देने वाला कानपुर में एकमात्र संस्थान उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल
मंधना गांव में लगी भीषण आग से सात से आठ परिवार सड़क पर आ गए थे भोजन तक की व्यवस्था नहीं थी शासन प्रशासन द्वारा मात्र 10 किलो चावल देकर अपना पल्ला झाड़ लिया गया
ऐसे में सभी असहाय लोगो की मदद करने आगे आईं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल की कानपुर टीम
गुरुवार को मन्धना गांव पहुंचे व्यापारियों ने सभी को राशन साबुन, तेल, कपड़े सहित हजारों की सामग्री भेंट की
बड़ी संख्या में राहत सामग्री पाकर पीड़ित परिवारों में खुशी साफ झलक रही थी सभी ने व्यापार मंडल पदाधिकारियों को दिल से धन्यवाद कहा तथा कहा कि इतनी मदद तो सरकारी विभागों द्वारा भी नहीं की गई है
व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद करके राहत सामग्री एकत्रित किया और पांच से छह वाहनों में भरकर मंधना गांव में वितरण किया वाकई में व्यापारियों ने मानवता की एक मिसाल कायम की है