संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर थाना गोविंद नगर क्षेत्र के अंतर्गत गुजैनी के जे ब्लॉक निवासी नंदकिशोर चौहान गुजैनी सब्जी मंडी के ब्लॉक स्थित अपनी ऑटो पार्ट्स की दुकान में बैठे थे नंदकिशोर ने बताया बुधवार की सुबह एक युवक उनकी दुकान पर बाइक मरम्मत कराने आया था जिसने बाइक बनने के बाद ₹20 उधार कर दिए उसने शाम को अपने एक साथी संग मुझे दुकान में देने आया था इस दौरान उसने तमंचे की बट से मेरे सीने में हमला करते हुए गले में पड़ी सोने की चैन तोड़ ली और भागने लगे में लुटेरों को पकड़ने के लिए उनके पीछे दौड़ पड़ी भीड़ को देखकर लुटेरे ने उन कट्टे पर से दो फायर झोंक दिया भीड़ ने लुटेरे को दबोच लिया
सूचना पर पहुंची पुलिस ने लूटपाट करने वाले शातिर को दबोच लिया अभियुक्त के पास से एक तमंचा वा 315 बोर 2 खोका एक कारतूस भी बरामद हुआ पकड़े गए लुटेरे ने अपना नाम शिवम उर्फ शुभम तिवारी और साथी के नाम दुर्गेश तिवारी उर्फ अश्वनी बताया
दूसरा आरोपी मौके से भाग निकला अभियुक्त शातिर किस्म का है अपराधी के ऊपर कई थानों में पंजीकृत है मुकदमे