बेटियां बिना डरे,पढ़-लिखकर आगे बढ़े:मंडलीय शिक्षा निदेशक

संवाददाता।आकाश चौधरी
कानपुर।कल्यानपुर बीआरसी परिसर में आयोजित नारी शिक्षा चौपाल कार्यक्रम में ने नारी सशक्तिकरण को बढ़ावा देने पर जोर दिया।वह बेटे एवं बेटियों में कोई फर्क महसूस न करें एवं बेटियों को कभी यह एहसास न होने दें कि वह किसी भी क्षेत्र में बेटों से कम नही है।यह उक्त बातें खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश श्रीवास्तव ने कहा।कल्यानपुर बीआरसी केंद्र पर जेंडर इक्विटी के अंतर्गत नारी शिक्षा चौपाल और अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का कार्यक्रम हुआ।कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि मंडलीय सहायक शिक्षा निदेशक राजेश कुमार साही और खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने किया।मंडली शिक्षा निदेशक ने कहा कि
बेटियां बिना डरे,पढ़-लिखकर आगे बढ़े।संकुलवार शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने अपने टीएलएम स्टॉल लगाए जिसमें बच्चों को पढ़ाने के लिए प्रयुक्त की जाने वाले टीएलएम एवं नारी शिक्षा,और नारी आत्मरक्षा,एवं नारी सशक्तिकरण से संबंधित विभिन्न प्रकार के पोस्टर बैनर एवं अन्य सामग्रियों के आकर्षक स्टाल लगाए। मंडली शिक्षा निदेशक और खंड शिक्षा अधिकारी जगदीश कुमार श्रीवास्तव ने सभी स्टालों का अवलोकन किया और संविलियन विद्यालय ठाकुर प्रसाद पुरवा प्राथमिक विद्यालय नकतू,कैधा आदि विद्यालयों की सराहना की उनके कार्यों की सराहना भी की। मंडल स्तर पर गोल्ड मेडल प्राप्त विद्यालय सुजानपुर गढी और रेवरी के बच्चो को मंडली शिक्षा निदेशक ने सम्मानित किया और खंड शिक्षा अधिकारी ने महिला सशक्तिकरण मीना सैनी ग्राम प्रधान भूल सम्मानित किया।इस मौके पर जिला समवन्यक उषा दिवाकर,सुंदर पांडे,गरिमा घई,वंदना पांडे,आशुतोष निगम,अवधेश शर्मा,राजा भानु प्रताप द्विवेदी आदि शिक्षक उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *