मोतीझील में चेकिंग के दौरान 1 शातिर वाहन चोर गिरफ़्तार दो हुए फरार

संवाददाता मनीष गुप्ता

कानपुर पोस्टमार्टम हाउस के पीछे झाड़ियों में रखी थी चुराई हुई मोटर साईकिल
-कानपुर नगर के अलावा उन्नाव से भी जुराई जाती थी गाड़िया चोर गिरोह का हिस्ट्रीशीटर शरगना व एक साथी पर फरार अभियुक्तों की तलाश में पुलिस दे रही दबिश
कानपुरा उन्नाव मे दो पहिया वाहनों को चुराने वाले एक ऐसे गिरोह का पुलिस ने आज पर्दाफाश किया है जो आपकी बाइक को पलक झपकते ही उड़ा देता था। गिरोह के तीन सदस्यों में से एक को स्वरूपनगर पुलिस ने दबोच कर पांच मोटरसाइकिल भी बरामद करती है। बाकी के दो अभियुक्त फरार है।
बुधवार शाम को चेकिंग के दौरान मोतीझील परिसर में एक बाइक सवार को पुलिस ने रोका जब उस गाड़ी
के कागज मांगे गए तो वो नहीं दिखा पाया। पुलिस ने कड़ाई से पूछताछ की तो उसने बताया कि वह गाड़ी
चोरी की है।
पकड़े गए अभियुक्त की पहचान अभव सागर पुत्र जितेन्द्र सागर निवासी श्याम नगर तिकोना पार्क बार खम्भा थाना चकेरी के रूप में हुई। उसने बताया कि हम तीन लोग मिलकर गाड़ियां चुराते हैं। गाड़ियों को चोरी कर हम लोग एक सुरक्षित स्थान पर इकट्ठा करते हैं और ग्राहक की तलाश कर उन्हें बिक्री करते है। मेरे दोस्त जीशान व तौफिक को दी है। जिसका मुखिया जीशान हैं। दोनों लोग हैलट मार्चरी के पास गाड़ियां लेकर खड़े है। अभियुक्त अभय सागर को साथ लेकर बताए हुए स्थान से चार अदद मोटरसाइकिल हैलट हास्पिटल के अन्दर मोर्चरी के पास से बरामद की गयी तथा अंधेरे का लाभ उठाकर जीशान और तौफीक मौके से फरार हो गए। अभय ने बताया कि जनपद कानपुर नगर एवं उन्नाव क्षेत्र में वाहन चोरी एवं लूट की घटनाएं कारित करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *