संवाददाता मनीष गुप्ता
कानपुर सप्ताहिक कार्यक्रम का शुभारम्भ दिनांक 25 मार्च से आरम्भ होकर 1 अप्रैल को विशाल भन्डारे के साथ समाप्त होगा। 25 मार्च को प्रातः 10 बजे सांई मन्दिर प्रांगण से एक विशाल शोभा यात्रा का उद्गम होगा जो सम्पूर्ण क्षेत्र एवं मंदिरों का भ्रमण करेगी। 28 मार्च को सामूहिक यज्ञोपवीत का कार्यक्रम सम्पन्न होगा इसमें 51 बटुको को यज्ञोपवीत की दीक्षा दी जायेगी। इसके साथ ही पं० दीपक कृष्ण जी महाराज द्वारा भागवत सप्ताह का परायण भी होगा। सभी नगर वासियों के कल्याणर्थ पीताम्बर महायज्ञ का भी आयोजन होगा।
इन सभी कार्यक्रमों में आप सब सहित समस्त नगर वासियों का आमंत्रण है। इस सप्ताहिक आयोजन में सहभागिता कर जीवन कृतार्थ करें।











