संवाददाता – संजय सिंह
गरीबों के जानवरो की उजाड़ी झोपड़िया
कानपुर नरवल। नरवल तहसील अंतर्गत ग्राम भेवली में योगी सरकार का चला बुलडोजर
सरकारी खलिहान, बंजर, गढ़ी, तालाब में बने पक्के मकानों पर रहम और गरीबों की झोपड़ियों पर सितम
नरवल तहसील राजस्व टीम द्वारा गरीबों कि झोपड़ियों को उजाड़ दिया गया।
एक तरफ योगी सरकार गाय माता की सुरक्षा के लिए इंतजाम किये जाने के लिए आदेश कर रही वहीं गांवों में जानवरों की छाव को उजाड़ कर कड़ी धूप के नीचे किया गया।
वहीं गांवों में सरकारी जमीनों पर बन रहे पक्के मकानों और खेतों पर कोई कार्यवाही न कर केवल खाना पूर्ति की जा रही।
एक तरफ पांच साल से ज्यादा समय के उपरांत भेवली गांव में ही आराजी संख्या 3551, 3552(क) 3552(ख) 3553 सरकारी जमीन पर बन रहे पक्के मकानों पर आज तक कोई कार्यवाही नहीं की गई जबकि उच्च न्यायालय के आदेश की धज्जियां उड़ाई गई।











