कानपुर:
क्राइम ब्रांच ने पकड़ा नकली डिटर्जेंट लिक्विड, बड़ी मात्रा में नकली माल बरामद, टीम ने दो अभियुक्तो को भी मौके से दबोचा
कानपुर में असली के नाम पर खपाए जा रहे नकली डिटर्जेंट लिक्विड और टॉयलेट क्लीनर की बड़ी खेप क्राइम ब्रांच ने बरामद की है. थाना काकादेव के शास्त्री नगर क्षेत्र में की गई इस कार्रवाई में पुलिस टीम ने दो अभियुक्तों को भी हिरासत में लिया है, साथ ही बड़ी मात्रा में डिटर्जेंट लिक्विड व टॉयलेट क्लीनर बरामद हुए हैं.
मामला थाना काकादेव के शास्त्रीनगर क्षेत्र का है. यहां के तिकोनिया पार्क शास्त्री नगर में नामी डिटर्जेंट लिक्विड व टॉयलेट क्लीनर vim व harpic के नाम पर नकली माल तैयार करके बाजार में खपाया जा रहा था. मौके से बड़ी मात्रा में तैयार माल भी बरामद हुआ है, मौके से क्राइम ब्रांच ने आकाश निगम व रामजी शुक्ला निवासी काकादेव को गिरफ्तार किया है ।











