युवती इस बात से परेशान होकर मौत को गले लगाने को हुई मजबूर

बाँदा : लड़कियों को छेड़खानी से बचाने के लिए सरकार द्वारा कई योजनाएं चलाई जा रही हैं। इसके बाद भी ग्रामीण इलाकों में लड़कियां असामाजिक तत्वों का शिकार बन जाती हैं। ऐसा ही एक मामला जनपद बांदा का है। जहां एक लड़के द्वारा की जा रही छेड़खानी व ब्लैकमेलिंग से परेशान होकर युवती को मजबूर होकर मौत को गले लगाना पड़ा। मरने से पहले युवती ने एक सुसाइड नोट भी छोड़ा है।

घटना देहात कोतवाली अंतर्गत ग्राम करबई की है। इसी गांव में रहने वाली 20 वर्षीय एक युवती रोशनी ने रविवार की रात अपने कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतका के मामा राजकरण का कहना है कि घटना के समय घर पर मृतका के अलावा उसकी भाभी थी मां और बड़े भाई रिश्तेदारी में गए हुए थे।

जिसमें बताया गया है कि शव का पंचायत नामा करते समय थाने के एसआई उपेंद्र कुमार को मौके पर एक कॉपी मिली है।जिसमें 6 पृष्ठों में मृतका ने सुसाइड नोट लिखा है। इस पत्र में गांव के एक लड़के को आत्महत्या के लिए जिम्मेदार ठहराया गया है। इसके लिए परिवारी जनों से तहरीर मिलने के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *