आगरा-एंटी करप्शन टास्क फोर्स ने प्रधानाध्यापक को रिश्वत लेते हुए किया गिरफ्तार,
हेडमास्टर डीएलएड प्रथम सेमेस्टर के प्रशिक्षण के एवज में छात्र से मांग रहा था 10 हजार रुपए,
छात्र विष्णु चौहान ने एंटी करप्शन में प्रधान अध्यापक की थी शिकायत,
एंटी करप्शन टीम ने प्रधानाध्यापक भैरवनाथ को प्रशिक्षण कराने के लिए 5000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा,
लखनऊ की एंटी करप्शन टास्क फोर्स ने स्थानीय टीम को साथ लेकर की कार्रवाई,
छात्र को 5000 रुपये लेकर एंटी करप्शन टीम ने प्रधान अध्यापक के पास भेजा था,
प्रधानाध्यापक को गिरफ्तार कर टीम आगे की कार्यवाही में जुटी,
ब्लॉक शमशाबाद के प्राथमिक विद्यालय लहर पट्टी में था हेडमास्टर।











