समाजवादी पार्टी पदाधिकारियों ने महंगाई के खिलाफ किया प्रदर्शन

बढ़ती बेतहाशा महंगाई के कारण आम जनता कर रही त्राहि त्राहि।

कानपुर मनीष गुप्ता समाजवादी पार्टी नगर उपाध्यक्ष सुनील शुक्ला के द्वारा विधानसभा क्षेत्र के कार्यकर्ताओं के साथ बढ़ती बेतहाशा महंगाई एवं बेरोजगारी के खिलाफ नमक फैक्ट्री चौराहा से मस्वानपुर तक भाजपा सरकार के खिलाफ हाथों में तख्तियां लेकर व सरकार की नाकामियों एवं जन विरोधी नीतियों के पर्चे जनता के बीच बांटकर वह सरकार विरोधी नारे लगाकर पद यात्रा निकालकर जोरदार विरोध दर्ज करवाया
सुनील शुक्ला ने अपने संबोधन में कहा कि इस समय देश व प्रदेश में बढ़ती बेतहाशा महंगाई के कारण आम जनता की कमर टूट गई है। केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा अभी तक महंगाई पर काबू पाने के लिए कोई ठोस कदम ना उठाने के कारण जनता महंगाई से त्राहि-त्राहि कर रही है बढ़ती महंगाई के कारण देश प्रदेश की गरीब जनता व मध्यम वर्गीय परिवारों को अपने परिवार के भरण-पोषण के लिए दो वक्त की रोटी जुटाना भी मुश्किल हो गया है महंगाई पर काबू पाने में सरकार असफल साबित हो गई है भाजपा सरकार उद्योगपतियों की कठपुतली बनकर काम कर रही है जनता की समस्याओं से सरकार का कोई लेना-देना नहीं रह गया है भाजपा सरकार जमाखोरों एवं उद्योगपतियों को फायदा पहुंचा रही है।श्री शुक्ल ने बताया कि देश की गिरती जीडीपी व अर्थव्यवस्था के कारण देश से व्यापार व रोजगार के अवसर समाप्त हो गए हैं पढ़े लिखे नौजवान अपनी डिग्रियां लेकर रोजगार पाने के लिए भटक रहे हैं सरकार जब भी रोजगार के अवसर देने के लिए परीक्षाएं करवाती है तो परीक्षाएं शुरू होने से पहले सरकार गुपचुप तरीके से नकल माफियाओं से मिलकर पेपर लीक करवाकर परीक्षा रद्द करके देश के नौजवानों के भविष्य के साथ एक साजिश के अंतर्गत खिलवाड़ कर रही है रोजगार के अवसर ना होने के कारण बेरोजगारी की दर लगातार अपने पिछले सभी रिकॉर्ड तोड़ कर नए रिकॉर्ड बना रही है बढ़ती बेरोजगारी के कारण इस सरकार में नौजवानों का भविष्य अंधकार में हो गया है। मुख्य रूप से नूरी मालिक विवेक चौधरी सद्दाम हुसैन रामा यादव अंकित झा विभु गुप्ता बृजेश विश्वकर्मा वसीम सिद्धकी सुनील अरोड़ा विजय यादव सचिन शुक्ला मॉंटी शुक्ला सैफी मंसूरी समेत काफी तादाद में पार्टी पदाधिकारी मौजूद रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *