यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 78 वीं शाखा का उद्घाटन हुआ सम्पन्न

Crime100news

संवाददाता मनीष गुप्ता

कानपुर। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की 78वीं शाखा का उद्घाटन दादा नगर में विजय कपूर, चेयरमैन, कानपुर इंडस्ट्रियल डेवलपमेन्ट को-ऑपरेटिव सोसाइटी के द्वारा, गोल्डी मसाले के संस्थापक चेयरमैन श्री बसंत लाल जी गोयनका, प्रबन्ध निदेशक श्री सोम गोयनका एवं श्री सुरेन्द्र कुमार गुप्ता की उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। इस अवसर पर यूनियन बैक इंडिया के क्षेत्र प्रमुख संजीव कुमार, उप क्षेत्र प्रमुख पीयूष पाण्डेय एवं गोल्डी मसाले के निदेशक आकाश गोयनका, श्री सुदीप गोयनका एवं शुभम गुप्ता, ओम प्लास्ट के अनिल गुप्ता एवं कानपुर नगर के प्रमुख उद्योगपति, शहर के गणमान्य व्यक्ति तथा बैंक अधिकारी व कर्मचारी आदि उपस्थित रहे ज्ञातव्य है कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया भारत एक का अग्रणीय पब्लिक सेक्टर बैंक है जिसकी क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर के अन्तर्गत 77 शाखायें एवं 5 कार्यालय है। दादा नगर शाखा के खुलने के साथ ही क्षेत्रीय कार्यालय कानपुर के अन्तर्गत आने वाली शाखाओं की संख्या 78 हो गयी है। गोल्डी मसाले के संस्थापक चेयरमैन श्री वसंत लाल गोयनका ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि दादा नगर क्षेत्र में यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा खुलने से इस क्षेत्र के लघु, मध्यम, वृहद उद्योगों को उन्नति की नई दिशा मिलेगी। बैंक के क्षेत्र प्रमुख श्री संजीव कुमार तथा उप क्षेत्र प्रमुख श्री पीयूष ने आये हुए अतिथियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया दादा नगर शाखा अपने ग्राहकों की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहेगी। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की जो भी योजनाएं होंगी वह प्रत्येक ग्राहक को समय समय पर जानकारी दी जायेगी तथा ग्राहकों को उपलब्ध करायी जायेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *