संवाददाता मनीष गुप्ता
Crime100news:कानपुर थाना स्वरूपनगर पुलिस ने मंगलवार शाम बेनाझाबर रोड स्थित इग्नाइट कैफे में छापा मार दिया। सटीक सूचना पर हुई कार्रवाई में पुलिस को वहाँ पर हुक्काबार चलता मिला। पुलिस ने हुक्का और उसके फ्लेवर समेत मालिक व मैनेजर समेत तीन को गिरफ्तार कर लिया।
मंगलवार रात आठ बजे इग्नाइट कैफे बेनाझाबर में स्वरूप नगर पुलिस जब दबिश देने गई तो वहां हुक्का मय चिलम,पाइप,फ्लेवर कोल व अन्य संबंधित अवैध सामग्री सजी हुई मिली। पुलिस ने मौके से तीन व्यक्तियों को जिनमे से कैफे मालिक मोहम्मद आतिफ पुत्र अब्दुल कादिर पता 102/2 प्रेमनगर चमनगंज व मनमोहन मिश्रा उर्फ़ मंनू पुत्र शिव कुमार मिश्रा पता 112 /77 बेनाझाबर भट्टा स्वरूप नगर व कैफे मैनेजर कुणाल रावत पुत्र पंकज कुमार रावत पता मकान नंबर 127 /189 नजदीक श्याम पैलेस थाना जूही को गिरफ्तार किया है। पुलिस तीनों के खिलाफ विधिक कार्रवाई कर रही है।
2022-05-04











