कानपुर
मनीष गुप्ता
बिठूर विधानसभा के बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी रमेश सिंह यादव जी आज ग्राम उदयपुर में गिहार क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन किया
रमेश यादव ने कहा नौजवानों से अपील करते हुए कहा कि अगर आप लोग हमें सन 2022 में बिठूर से विधायक बनाते हैं तो हमारी प्रथम प्राथमिकता हर ग्राम पंचायत में एक खेल कूद का मैदान बनाना और ग्रामीण क्षेत्र के नौजवानों की प्रतिभा को प्रदेश स्तर में ही नहीं देश स्तर में पहुंचाने का काम किया जाएगा
मुख्य रूप से उपस्थित रहे ब्लाक प्रमुख बिधनू अरुण कोरी लालाराम पासी नरेंद्र कुशवाहा राम सजीवन यादव सोनू पासी ओपी मिर्ची लाल अर्जुन संदीप शिवम लव कुश विजय दिवाकर माधव पासी वीरू नगर सरमन सोनकर धर्मेंद्र सोनकर सुरजन पाल नरेंद्र यादव पप्पू यादव जयंत विकास प्रजापति लोग मौजूद रहे
2021-12-02