Crime100news:नरवल तहसील दिवस सप्ताह के पहले शनिवार को आज सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया…..तहसील नर्वल में एसडीएम अमित ओमर की अध्यक्षता में अधिकारियों ने ग्रामीणों की समस्याओं को सुना…दोपहर ढाई बजे तक लगभग 53 प्रार्थना पत्र आए जिनमे तीन का मौके पर ही निस्तारण कर दिया गया बाकी शिकायतों को सम्बंधित विभागों के जिम्मेदारों के पास जांच के लिए भेज दिया गया…..एसडीएम अमित ओमर ने बताया कि ज्यदातर शिकायते राजस्व से जुड़ी हुई रहीं।
2022-05-07











