Crime100news:नरवल/कानपुर। नरवल में बढ़ती बेरोजगारी की समस्या व सेना भर्ती न कराए जाने पर युवाओं ने विशाल धरना प्रदर्शन करते हुए नाराजगी जाहिर की। आज दिनांक 8 मई दिन रविवार को नरवल स्थित श्यामलाल गुप्त की प्रतिमा पर युवाओं ने माल्यार्पण करके शांति पूर्वक विशाल धरना प्रदर्शन किया। राजेन्द्र कुमार ने बताया कि दो साल से बढ़ती बेरोजगारी से परेशान युवाओं द्वारा एक साथ आज बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाई जाएगी युवाओं द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया जाएगा। नीरज प्रधान ने बताया कि लगातार 2 वर्षों से न तो भर्ती निकाली जा रही है और न ही कहीं पर रैली भर्ती की जा रही है जिससे युवा परेशान है उम्र भी बढ़ती जा रही है भर्ती परीक्षा की तैयारी कर रहे छात्रों में सरकार के खिलाफ भारी रोष व्याप्त है। अपने हक की लड़ाई के लिए सभी युवा आज मैदान पर हैं सरकार को जगाने के लिए आज रविवार को नरवल तहसील में स्थित झंडा गीत के रचयिता श्यामलाल गुप्त पार्षद की प्रतिमा के पास युवाओं द्वारा विशाल धरना प्रदर्शन किया गया तथा अपनी मुख्य मांगों को सरकार द्वारा पहुंचाया गया। जिसके लिए सभी युवा युद्ध स्तर पर क्षेत्र में डटे हुए हैं उन्होंने आज भारत बंद का भी ऐलान किया है। कार्यक्रम का संयोजक नीरज कुमार पूर्व प्रधान के नेतृत्व में किया गया। इस मौके पर जयनारायण यादव, परवेश कुमार शिवा कम्प्टीशन कोचिंग, राजेन्द्र कुमार श्री विजय क्लासेज, फारुख शेख संकल्प कोचिंग सेंटर, रोहित, गुरजीत सुजीत अंकित, अनुरुद्ध, विकास, सुशील, हिमांशु, अंकुर समेत छात्रों में पुनीत यादव, बाबू यादव, विकास यादव, सौरभ यादव, कुलदीप, अमित, अमरजीत सैनी, अमन साहू, रोहित सिंह, निरंजन गौतम, सौरभ यादव, मोनू यादव सहित सैकड़ो छात्र उपस्थित रहे।
2022-05-08











