सैकड़ों किन्नरों ने की प्रदेश भर से आए किन्नरों के साथ बैठक


संवाददाता मनीष

Crime100news:किन्नर समाज के अध्यक्ष एवं ग्राम प्रधान काजल किरण के द्वारा बैठक कर उत्तर प्रदेश सरकार से सोनम किन्नर को तत्काल कल्याण समिति बोर्ड से हटाए जाने की मांग करते हुए बताया कि प्रदेशभर के किन्नरों में सोनम किन्नर को कल्याण समिति बोर्ड में रखे जाने को लेकर आक्रोश व्याप्त है देश एवं प्रदेश भर के बुजुर्ग किन्नरों ने उत्तर प्रदेश से मांग करते हुए कहा कि बिना किन्नर समाज के पूछे या बैठक बिना कल्याण समिति बोर्ड में कैसे सोनम किन्नर को रखा जा सकता है काजल किरण ने आरोप लगाते हुए कहा की सोनम किन्नर ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री को गुमराह कर कल्याण समिति बोर्ड पर कब्जा किया है जिसका किन्नर समाज विरोध करता है काजल किरण के अनुसार सोनम किन्नर के साथ किन्नर समाज कतई नहीं खड़ा है प्रदेश सरकार एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक जांच समिति बैठाकर योग्य किन्नर को ही कल्याण समिति बोर्ड की जिम्मेवारी सौंपी जानी चाहिए जिससे किन्नर समाज लाभान्वित हो सके इस दौरान काफी संख्या में प्रदेश एवं देश भर के किन्नरों ने भाग लेते हुए काजल किरण की बातों पर समर्थन व्यक्त किया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *