कानपुर नगर । मुख्यमंत्री के द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम के अंतर्गत 19 मई 2022 से 31 मई 2022 तक चलाया जायेगा। इस कार्यक्रम की शुरुआत गुरुवार को संभागीय परिवहन कार्यालय कानपुर नगर से किया गया, जिसमे उप परिवहन आयुक्त परिक्षेत्र डा.विजय कुमार, सम्भागीय परिवहन अधिकारी राजेश कुमार सिंह ,सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन उदयवीर सिंह , सुनील दत्त ,सुधीर कुमार, विनय पांडे की उपस्थिति में प्रचार वाहन ऑटो, रिक्शा से प्रचार वाहन को समस्त जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जागरूकता हेतु हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया इसके अतिरिक्त जिले भर में ओवरलोडिंग ट्रको और बसों के खिलाफ चल रहे अभियान के क्रम में बीती रात सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी प्रवर्तन उदयवीर सिंह के नेतृत्व में 6 ट्रको का ओवरलोडिंग मे चालान किया गया जिसके अंतर्गत 4 लाख 80 हजार रूपये के दण्ड शुल्क वसूला गया ।
2022-05-20












Ok