सवादाता मनीष गुप्ता
कानपुर अर्रा नई बस्ती गल्ला मंडी निवासी प्राइवेट नौकरी करने वाले होरी लाल वैश्य जी का 10 मई को कुढ़नी दरबार से लौटते समय एक्सीडेंट हो गया था उनके साथ उनकी छोटी बेटी भी थी जिससे मामूली चोटें आई परंतु होरी लाल को काफी चोट आई एक पैर में माध्यम वर्गीय परिवार का होने के नाते इलाज और ऑपरेशन करने में काफी दिक्कत आ रही थी। जे डी एजुकेशन सेंटर आशीष जी ने समाजसेवी दीपांशु पांडेय जी से संपर्क किया जो एक एन. जी.ओ. चलते है होरी लाल जी के बारे में बताया पाण्डेय जी ने पूरा मामला समझा और नौबस्ता के हॉस्पिटल जाकर होरी लाल जी का हालचाल लिया और गंभीर दुर्घटना और उनके व उनके परिवार की स्थिति जानी और संस्था की ओर से मदद हेतु धनराशि का चेक प्रदान किया। तथा दीपांशु पांडेय ने ये भी अश्वशन दिया कि आगे भी अगर कोई मदद की आवश्यकता होगी तो वो भी की जाएगी आज होरी लाल जी की अस्पताल से छुट्टी हो गई और वो सकुशल अपने घर चले गए। होरीलाल जी के बड़ी बेटी आकांक्षा ने बोला दीपांशु भैया का बहुत बहुत धन्यवाद और आपके द्वारा की गई मदद हमे जीवन भर याद रहेगा। परोपकार जन कल्याण सेवा समिति के प्रबंधक दीपांशु ने बताया कि संस्था जरूरतमंद की हर संभव मदद करती है।(@crime100news)
2022-05-23
👌